बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म रेड 2 (Raid 2) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री की है। गुरुवार को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने महज चार दिनों में 73.83 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। गुरुवार से लेकर रविवार तक का कलेक्शन कुछ इस तरह रहा:
बिना मसाला, बिना एक्शन, बिना म्यूजिक, फिर भी हिट
अजय देवगन की यह फिल्म न तो हाई ऑक्टेन एक्शन से भरी है, न कोई बड़ा म्यूजिक एलिमेंट है और न ही मसालेदार डायलॉग्स। इसके बावजूद दर्शकों ने इसे खुलकर अपनाया है। मल्टीप्लेक्स हो या सिंगल स्क्रीन थिएटर, सभी जगह दर्शकों की अच्छी भीड़ देखी गई।