अर्जुन कपूर और कृति सेनन... फर्ज़ी

निर्देशक राज निदीमोरू और कृष्णा डीके की फिल्म 'ए जेंटलमैन' 25 अगस्त से देखने को मिलेगी। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान यह खबर आई कि वे अपने पुराने प्रोजेक्ट्स पर काम करने के लिए तैयार हैं। करीब तीन साल पहले खबर आई थी कि यह जोड़ी एक स्टायलिश फिल्म 'फर्ज़ी' बनाने वाली हैं। इसके लिए कई कलाकारों के नाम सामने आए। संभवत: शाहिद कपूर को इसके लिए फाइनल भी कर लिया गया था, लेकिन फिल्म स्क्रिप्ट से आगे नहीं बढ़ी। 
 
इसके बाद निर्देशक 'ए जेंटलमैन' में व्यस्त हो गए और यह प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया। लेकिन अब फ़र्ज़ी की वापसी के बारे में सुनने को मिल रहा है। कहा जा रहा है कि फीमेल लीड के लिए कृति सेनन और मेल लीड के लिए अर्जुन कपूर से सम्पर्क किया गया है। 
 
हालांकि राज और डीके ने पहले ही बता दिया था कि वे 'ए जेंटलमैन' के रिलीज होने के बाद ही इस फिल्म पर ध्यान देंगे। इसके अलावा यह भी सुनने में आया है कि राज और डीके 'गो गोवा गॉन' की सीक्वल बनाने की भी सोच रहे हैं। जिसमें सैफ अली खान, वीर दास, कुणाल खेमु मुख्य भुमिका में हो सकते हैं। 
 
सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और जैकलिन फर्नांडिज द्वारा अभिनीत फिल्म 'ए जेंटलमैन' 25 अगस्त को रिलीज होने वाली है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें