कोरोना महामारी के चलते रजनीकांत ने अमेरिका जाने के लिए केंद्र सरकार से अनुमति मांगी थी। केंद्र ने उन्हें विदेश जाने के लिए हरी झंडी दे दी थी, जिसके बाद अब वो एक विशेष विमान से अमेरिका रवाना हो गए हैं।
खबरों के अनुसार रजनीकांत अपनी अपकमिंग फिल्म Annaatthe की शूटिंग हैदराबाद में पूरा करने के बाद पत्नी लता के साथ अमेरिका के लिए रवाना हुए है। रजनीकांत के दामाद और अभिनेता धनुष अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अमेरिका में ही हैं। वो वहां फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि मेडिकल चेकअप के दौरान रजनीकांत अपने दामाद के साथ ही रहेंगे।