मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'बार बार वही दिन, वही हल्दी, वही भसड़! कब और कैसे होगी रंजन और तितली की शादी? पता चलेगा 9 मई को।'
क्या है फिल्म की कहानी
'भूल चूक माफ' एक टाइम लूप कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। फिल्म की कहानी वाराणसी की है, जहां रंजन (राजकुमार राव) तितली (वामिका गब्बी) से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं। दोनों की शादी की तारीख भी तय हो जाती है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब राजकुमार की शादी की हल्दी की रस्म के दिन से आगे ही नहीं बढ़ती है। वह वापस हल्दी की रस्म वाले दिन में आ जाते हैं।