इस तस्वीर में राकेश रोशन कोरोना वैक्सीन लगवाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उनके चेहरे पर मौजूद खुशी देखते ही बन रही हैं। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'कोविशिल्ड की पहली खुराक ले ली, आगे बढ़ो।'
राकेश रोशन से पहले कमल हासन, सतीश शाह आदि स्टार्स ने वैक्सीन का पहला डोज लिया था। जिसकी जानकारी सभी ने सोशल मीडिया द्वारा दी थी। अभी देश में कोविशील्ड और कोवैक्सीन की डोज दी जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक अब तक डेढ़ करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है।