टीजर में दिखाया गया है कि साइना नेहवाल ने उस दौर में अपनी पहचान बनाई है जब महिलाओं को पुरुषों के बराबर नहीं देखा जाता था, जब 18 की उम्र में लड़कियों के हाथ पीले करने की होड़ रहती थी। लेकिन साइना की जिंदगी अलग थी, उनका अंदाज दूसरों से जुदा था।
परिणीति ने साइना के लुक को परफेक्ट तरीके से मैच किया है। टीज़र में वो बिलकुल फिट दिख रही है। टीजर की शुरुआत में दमदार डायलॉग बोलते हुए परिणीति शुरुआत करती हैं, देश की आबादी सवा 100 करोड़ और उसमें आधी महिलाएं। राजा बेटा कॉलेज जाएगा मेरा और बेटी चूल्हा फूंकेगी। 18 साल की होते ही हाथ पीले और स्टोरी फिनिश। पर मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ, करछी-तवे के बदले में पकड़ी मैंने तलवार।
इस टीजर से साफ जाहिर हुआ है कि परिणीति साइना के लुक में पूरी तरह से ढली नजर आ रही हैं और उतनी ही तेज तर्रार, जितनी एक बैडमिंटन खिलाड़ी अपने कोट पर नजर आती हैं। इस फिल्म में साइना की कोट की वह जंग जहां जीत हासिल करने के लिए उन्होंने जी तोड़ मेहनत की है वो दिखने वाली है।