राखी सावंत जब संगम पर स्नान के लिए सोलह श्रृंगार और माथे पर सिंदूर लगाए सुदेश बेरी के साथ पहुंची तो हर कोई हैरान रह गया। जिसके बाद हर किसी के जुबान में एक ही बात थी कि क्या राखी से शादी कर ली है। जब मीडिया ने उनसे पूछा कि उन्होंने मांग में किसके नाम का सिंदूर लगाया हुआ है तो उन्होंने चौंकाने वाला जवाब दिया।
राखी सावंत ने कहा कि वो अविवाहित हैं और प्रयागराज कुंभ में गंगा में अपने पाप धोने आई हैं। प्रयागराज पावन नगरी है इसलिए वो कुंभ में पूरे पारंपरिक वेश में आई हैं। उन्होंने कहा, मुझे गुस्सा जल्दी आ जाता है इसलिए मैं गंगा मां से प्रार्थना करना चाहती हूं कि मुझे गुस्सा न आए।
पायलट बाबा ने दिया था न्योता
राखी ने आगे कहा, कुंभ मेले में आने के लिए मुझे पायलट बाबा ने निमंत्रण दिया था और इसलिए आज मैं यहां आई हूं। मैंने कई बार कुंभ में आने के बारे में सोचा लेकिन हर बार यही सोचकर रुक गई कि वहां मेले में भीड़ बहुत होगी। इस बार मैंने हिम्मत जुटाई और पायलट बाबा के कहने पर यहां आई। कुंभ मेले में काफी अच्छे इंतजाम किए गए हैं। यहां आंकर मुझे साधु-संतों को देखकर बहुत अच्छा लग रहा है।