श्रीदेवी के निधन पर राखी सावंत का रो-रो कर बुरा हाल

पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री, पूरा देश लीजेंड एक्ट्रेस श्रीदेवी के निधन से गमगीन है। सेलिब्रिटीज उनके परिवार को सांत्वना देने उनके घर जा रहे हैं। जो नहीं जा पा रहे वे सोशल मीडिया के जरिए अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं। हर कोई बता रहा है कि वे श्रीदेवी की कितनी इज़्ज़त और प्यार करते थे। 


 
ऐसे में सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस राखी सावंत का रो-रो कर बुरा हाल है। राखी सावंत ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे बता रही हैं कि वे श्रीदेवी को बहुत मिस कर रही हैं और उनसे बहुत प्यार करती हैं। 
 
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी ने जैसे ही यह वीडियो पोस्ट किए, ये वायरल हो गए। एक वीडियो में राखी कह रही हैं कि श्रीदेवी मैम, मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं और आपकी बहुत याद आ रही है। आप एक अच्छी बीवी, अच्छी मां, अच्छी एक्ट्रेस, अच्छी डांसर सब में नम्बर वन थीं। आप कहां चली गईं छोड़कर। मैं आपसे 5-6 दिन पहले ही मिली थी। अचानक क्या हो गया आपको। 
 
इस वीडियो में तो राखी का दर्द साफ नज़र आ रहा है। लेकिन अगले हे वीडियो में उनका फूट-फूट कर रोना अलग ही बता रहा है कि वे क्या चाहती हैं। इस वीडियो में वे सिर्फ यही बोल रही हैं कि आई लव यू सो मच मैम। मुझे जीने का दिल नहीं कर रहा। 
 
इसके बाद राखी ने श्रीदेवी की कई तस्वीरें भी अपनी प्रोफाइल पर पोस्ट की। राखी का यह ड्रामा है या वाकई वे इतने ही दुख में हैं यह तो नहीं पता। लेकिन उनकी यह बात ज़रुर सही है कि पूरा देश और बॉलीवुड उन्हें बहुत याद कर रहा है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी