दे दे प्यार दे 2 का पटियाला शेड्यूल हुआ खत्म, रकुल प्रीत सिंह ने फैंस संग शेयर की खुशखबरी

WD Entertainment Desk

गुरुवार, 6 मार्च 2025 (11:42 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। रकुल साल 2019 में अजय देवगन और तब्बू के साथ फिल्म 'दे दे प्यार दे' में नजर आई थीं। इस फिल्म को लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। अब इसका सीक्वल 'दे दे प्यार दे 2' बनाया जा रहा है। 
 
'दे दे प्यार दे 2' में अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और आर माधवन की मुख्य भूमिका है। हाल ही में रकुल ने इस फिल्म को लेकर अहम जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' के पटियाला शेड्यूल के खत्म होने की खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की है।
 
इसके साथ ही रकुल प्रीत सिंह ने एक खास नोट भी लिखा है। एक्ट्रेस ने फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' को लेकर अपनी खुशी इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर करते हुए एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके साथ क्रू के कई लोग नजर आ रहे हैं। 
 
इस खास तस्वीर के साथ रकुल ने लिखा, इसके साथ ही हमने दे दे प्यार दे 2 का पटियाला शेड्यूल पूरा कर लिया है। यह महीना बहुत अच्छा और संतोष देने वाला रहा। हां, ठंड बहुत थी और काम भी खूब था, लेकिन मेरी टीम ने मेरी मदद की और सब आसानी से हो गया। मैं चाहती हूं कि आप सब फिल्म देखें और उम्मीद है कि आपको आयशा का किरदार फिर से पसंद आएगा।
 
बता दें कि 'दे दे प्यार दे' रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी। इस फ्लिम की कहानी अजय देवगन और उनसे उम्र में बहुत छोटी रकुल की लव स्टोरी पर बेस्ड थी। इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव रंजन और अंकुर गर्ग ने अपने बैनर टी-सीरीज और लव फिल्म्स के तहत किया गया था। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी