साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'सिकंदर' की अनाउंसमेंट ने पहले ही काफी हलचल मचा दी थी, और अब इसके नए टीज़र रिलीज़ के आउट होते ही एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। सलमान खान का जबरदस्त स्वैग, धमाकेदार बैकग्राउंड म्यूजिक और तगड़ा एक्शन – इस फिल्म को देखकर तो लोग अभी से कह रहे हैं कि ये तो ब्लॉकबस्टर होगी।
हाल ही में जब राम चरण और कियारा आडवाणी बिग बॉस पर आए, तो राम चरण ने कहा, 'सलमान भाई, थोड़ा देर हो गया, आपका सिकंदर भी देखना है हमको।'
इसपर जवाब देते हुए सलमान खान ने कहा, 'अभी आएगा, ईद पर आएगा।' इसके अलावा कियारा आडवाणी ने कहा, 'हमें टीजर बहुत पसंद आया।'