दरअसल, कुछ समय पहले फिल्म 'देवरा' में जाह्नवी के को-एक्टर जूनियर एनटीआर ने एक्ट्रेस के फोटोशूट पर कमेंट किया था कि वो बिल्कुल अपनी मां श्रीदेवी की तरह लगती है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राम गोपाल वर्मा ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। उन्हें 'श्रीदेवी हैंगओवर' होगा, इसलिए ये बात कह दी होगी।
श्रीदेवी के तारीफ करते हुए राम गोपाल वर्मा ने कहा, चाहे वो पंढरेला व्यस्यू हो या वसंत कोकिला, उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस में काफी अलग रेंज दिखाई। जब मैं उन्हें एक्टिंग करते देखता था, तो भूल जाता था कि मैं एक डायरेक्टर हूं। मैं उन्हें एक दर्शक की तरह देखने लगता था। यही उनकी अदाकारी की सीमा है।
जाह्नवी कपूर संग काम करने के सवाल पर राम गोपाल वर्मा ने कहा, मुझे मां पसंद थीं, उनकी बेटी नहीं। ये बात मैं निगेटिव वे में नहीं कह रहा हूं। सच कहूं तो, अपने करियर के दौरान कई ऐसे कई एक्टर्स रहे हैं, जिनसे मेरा कोई खास लगाव नहीं बन पाया। तो जाह्नवी के साथ फिल्म करने का मेरा कोई इरादा नहीं है।