निर्देशक राम गोपाल वर्मा इन दिनों कई बोल्ड फिल्मों का का निर्माण कर रहे हैं। इन फिल्मों को वो अपने प्राइवेट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करते हैं। अब राम गोपाल वर्मा भारत की पहली समलैंगिक अपराध एक्शन ड्रामा वाली फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम 'डेंजरस' है।
डेंजरस दो महिलाओं की कहानी है, जिन्हें पुरुषों के साथ कुछ बुरे अनुभव होते हैं और इस कारण से वे एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं। फिल्म की कहानी इस बात से आगे बढ़ती है कि अपने प्रेम की रक्षा के लिए वे कितने हिंसक तरीके से पुरुषों से लड़ते हैं और एक विस्फोटक चरमोत्कर्ष तक ले जाते हैं।
खबरों के अनुसार फिल्म के बारे में बात करते हुए राम गोपाल वर्मा ने कहा, माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा धारा 377 को निरस्त करने के बाद एलजीबीटी का कलंक सांस्कृतिक रूप से ऊंचा करने वाला यह भारत का पहला होगा। मेरा उद्देश्य दो महिलाओं के साथ एक प्रेम कहानी को दर्शाना है एक पुरुष और एक महिला के बीच की गरिमा।