ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #AwardForRamayan, रामायण के राम बोले- कोई अवॉर्ड पाने की आकांक्षा नहीं...

मंगलवार, 28 अप्रैल 2020 (12:50 IST)
रामानंद सागर की रामायण में राम का किरदार निभाकर सभी के दिलों में खास जगह बना चुके अभिनेता अरुण गोविल एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में अरुण गोविल ने सोशल मीडिया पर अवॉर्ड न मिलने को लेकर एक सवाल का जवाब दिया था। इसके बाद से ही ट्विटर पर #AwardForRamayan ट्रेंड करने लगा। इसके बाद अब अरुण गोविल ने इसपर एक बार फिर से अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अरुण गोविल ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरा मंतव्य, प्रश्न का उत्तर देना था। कोई अवॉर्ड पाने की आकांक्षा नहीं थी। हालांकि राजकीय सम्मान का अपना अस्तित्व होता है पर दर्शकों के प्यार से बड़ा कोई अवॉर्ड नहीं होता जो मुझे भरपूर मिला है। आप सभी के असीम प्रेम के लिए सप्रेम धन्यवाद।'

ALSO READ: बाहुबली 2 को हुए 3 साल, कई रिकॉर्ड्स अभी भी टूटना बाकी
 
बता दें कि हाल ही में अरुण गोविल ने ट्विटर पर कुछ सवालों के जवाब दिए थे। ऐसे में एक सवाल अवॉर्ड से भी जुड़ा था। सवाल में पूछा था कि, 'आपका योगदान अभिनय जगत में कमाल है, खासकर रामायण में, लेकिन आपको रामायण के लिए भी किसी पुरस्कार से सम्मानित नहीं किया गया?'
 
इस सवाल का जवाब देते हुए अरुण गोविल ने कहा था, 'चाहे कोई राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार, मुझे आज तक किसी सरकार ने कोई सम्मान नहीं दिया है। मैं उत्तर प्रदेश से हूं, लेकिन उस सरकार ने भी मुझे आज तक कोई सम्मान नहीं दिया और यहां तक कि मैं पचास साल से मुंबई में हूं, लेकिन महाराष्ट्र की सरकार ने भी कोई सम्मान नहीं दिया।'
 
अरुण के इस ट्वीट के बाद से ही लोग टीवी के राम को सम्मान दिलाने के पक्ष में फिर से बात करने लग गए थे। गौरतलब है कि लॉकडाउन के चलते रामायण का एक बार फिर प्रसारण दूरदर्शन पर किया जा रहा है। इस शो की वजह से दूरदर्शन की टीआरपी में भी जबरदस्त उछाल आ गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी