लॉकडाउन के कारण कंगना रनौत की फिल्म ‘थलइवी’ के मेकर्स को हुआ इतने करोड़ का नुकसान!

सोमवार, 27 अप्रैल 2020 (18:59 IST)
कोरोना संकट के चलते पूरे देश में लगे लॉकडाउन के कारण कई प्रोडक्शन हाउस को नुकसान झेलना पड़ रहा है। फिल्मों की रिलीज टल गई और कई फिल्मों की शूटिंग रद्द करनी पड़ गई है। खबर है कि कंगना रनौत की फिल्म ‘थलाइवी’ के मेकर्स को लॉकडाउन के कारण अब तक 5 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है।

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘थलाइवी’ के मेकर्स 5 करोड़ का नुकसान झेल रहे हैं क्योंकि उन्हें स्टूडियो रेंट और मेंटनेंस की कीमत देनी पड़ रही है। टीम ने हैदराबाद स्टूडियो में 45 दिन के शूट के लिए संसद भवन का सेट बनाया था। लेकिन जबसे ये सेट बना है टीम एक भी दिन के लिए शूट नहीं कर पाई है। इसलिए मेकर्स को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है।

थलाइवी की टीम मॉनसून शुरू होने से पहले आउटडोर शूट को निपटाना चाहती है। बारिश के कारण पूरा सेट खराब होने पर उन्हें फिर से सेट बनवाना पड़ेगा। इससे मेकर्स का खर्चा और बढ़ जाएगा। थलाइवी की टीम ने एक सेट चेन्नई में भी बनवाया है। लॉकडाउन की वजह से अभी तक उस सेट पर भी शूटिंग नहीं हो पाई है।


‘थलाइवी’ में कंगना रनौत तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता का रोल निभा रही हैं। ये फिल्म जयललिता की बायोपिक है, जिसका निर्देशन एएल विजय कर रहे हैं। इस फिल्म को तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज किया जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी