संजय लीला भंसाली की 'बैजू बावरा' से बाहर हुए रणबीर कपूर!

रविवार, 18 जुलाई 2021 (18:02 IST)
बॉलीवुड निर्देशक संजय लीला भंसाली इन दिनों कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग खत्म की है। इस फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद उन्होंने 'हीरा मंडी' पर काम शुरू कर दिया है। वही भंसाली की एक और फिल्म 'बैजू बावरा' लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है।

 
इस फिल्म में रणबीर कपूर को कास्ट करने की खबरें आ रही थी। लेकिन ताजा खबरों की माने तो भंसाली के ड्रीम प्रोजेक्ट 'बैजू बावरा' से रणबीर कपूर बाहर हो गए हैं। खबरों के अनुसार इस फिल्म को रणबीर कपूर काफी कंफ्यूजन में थे। उन्होंने भंसाली और टीम के साथ इस बारे में चर्चा भी की थी। रणबीर ने साफ कहा कि वह बैजू बावरा को लेकर श्योर नहीं हो पा रहे हैं। 
 
खबरों के अनुसार रणबीर, भंसाली के साथ काम करने के इच्छुक नहीं है। इसका कारण एक्टर की डेब्यू फिल्म सांवरिया है। इस फिल्म को लेकर रणबीर का भंसाली के साथ अच्छा एक्सपीरियंस नहीं है। वही रणबीर के बाहर होते ही कार्तिक आर्यन का नाम इस फिल्म से जुड़ रहा है। 
 
बताया जा रहा है कि कार्तिक आर्यन पिछले 1 हफ्ते से संजय लीला भंसाली से मुलाकात कर रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी इस फिल्म का हिस्सा हो सकती हैं। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी