इस फिल्म में रणबीर कपूर को कास्ट करने की खबरें आ रही थी। लेकिन ताजा खबरों की माने तो भंसाली के ड्रीम प्रोजेक्ट 'बैजू बावरा' से रणबीर कपूर बाहर हो गए हैं। खबरों के अनुसार इस फिल्म को रणबीर कपूर काफी कंफ्यूजन में थे। उन्होंने भंसाली और टीम के साथ इस बारे में चर्चा भी की थी। रणबीर ने साफ कहा कि वह बैजू बावरा को लेकर श्योर नहीं हो पा रहे हैं।
खबरों के अनुसार रणबीर, भंसाली के साथ काम करने के इच्छुक नहीं है। इसका कारण एक्टर की डेब्यू फिल्म सांवरिया है। इस फिल्म को लेकर रणबीर का भंसाली के साथ अच्छा एक्सपीरियंस नहीं है। वही रणबीर के बाहर होते ही कार्तिक आर्यन का नाम इस फिल्म से जुड़ रहा है।