बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म 83 लंबे समय से रिलीज का इंतजार कर रही हैं। यह फिल्म बीते साल अप्रैल में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना की वजह से इसकी रिलीज अब तक अटकी हुई है। हाल ही में खबर आई कि मेकर्स फिल्म 83 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला ले रहे हैं।
कई बार ऐसा भी कहा गया है कि, फिल्म मेकर्स हालात के आगे मजबूर होकर फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला ले सकते हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स भी इस फिल्म को शानदार ऑफर दे रहे है। जिससे मेकर्स को बिल्कुल भी नुकसान नहीं होने वाला है।
अब ताजा खबरों की माने तो मेकर्स ने सभी ऑफर्स को ठुकरा दिया है। इस फिल्म को मेकर्स थिएटर में ही रिलीज करेंगे। ये फिल्म साल 1983 में पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर आधारित है। इस ऐतिहासिक जीत को सिल्वर स्क्रीन पर दिखाने के लिए मेकर्स काफी उत्साहित हैं और वो इस फिल्म को स्क्रीन पर ही रिलीज करेंगे।