रानी चटर्जी संग कृष्णा अभिषेक का नागिन डांस, वीडियो वायरल
सोमवार, 7 फ़रवरी 2022 (15:32 IST)
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह फैंस के साथ अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। रानी चटर्जी अपने स्टाइल और फिटनेस के अलावा डांस के लिए भी काफी फेमस हैं।
हाल ही में रानी चटर्जी ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह 'द कपिल शर्मा शो' की सपना यानी कृष्णा अभिषेक के साथ डांस करते नजर आ रही हैं। दोनों भोजपुरी अभिनेता-गायक अरविंद अकेला कल्लू के 'नाच रे पतरकी' गाने पर नागिन डांस करते नजर आ रहे हैं।
रानी चटर्जी ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'नाच रे पतरकी गाने पर कृष्णा अभिषेक के साथ खूब मस्ती की। वह भोजपुरी इंडस्ट्री में मेरे सबसे अच्छे दोस्त और को-एक्टर हैं।'
रानी और कृष्णा के फैंस इस वीडियो और उनके डांस पर खूब प्यार बरसा रहे हैं। दोनों की बॉन्डिंग फैंस को कमाल लग रही हैं। बता दें कि कृष्णा अभिषेक ने कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया है।