इसके बाद साल 2019 में 'मर्दानी 2' बनाई गई, जिसमें रानी मुखर्जी ने अपनी भूमिका को दोहराया था। भारत की सबसे बड़ी और एकमात्र महिला पुलिस अधिकारी पर आधारित फ्रेंचाइजी मर्दानी अब अपने तीसरे भाग में प्रवेश कर रही है। फैंस बीते काफी समय से 'मर्दानी 3' का इंतजार कर रहे हैं।
वहीं अब मेकर्स ने 'मर्दानी 3' का ऑफिशियल ऐलान कर दिया है। इस फिल्म में नी मुखर्जी एक बार फिर से शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका में नजर आएंगी – एक निडर पुलिस अधिकारी, जो निस्वार्थ भाव से न्याय के लिए लड़ती है।
यह फिल्म शुक्रवार, 27 फरवरी 2026 को रिलीज़ होगी। खास बात यह है कि इस दिन के कुछ दिन बाद ही होली का पर्व (4 मार्च) मनाया जाएगा, जो अच्छाई की बुराई पर जीत का प्रतीक है। इसी को ध्यान में रखते हुए फिल्म निर्माताओं ने इस फिल्म को एक खूनी, हिंसक संघर्ष के रूप में प्रस्तुत करने का इरादा जाहिर किया है – शिवानी की अच्छाई बनाम खतरनाक बुराई के बीच।
रानी मुखर्जी पहले ही यह बता चुकी हैं कि यह फिल्म डार्क, डेडली और ब्रूटल यानी अंधेरी, जानलेवा और निर्मम होगी, और यह बयान सुनते ही इंटरनेट यूजर्स, स्टार के फैंस और फ्रेंचाइजी के प्रशंसकों के बीच जबरदस्त उत्सुकता देखी जा रही है।