भले ही रानू मंडल को हिमेश रेशमिया ने गाना गाने का मौका दिया हो, लेकिन उनका बॉलीवुड से पुराना नाता है। इसका खुलासा खुद रानू ने किया था। खबरों के अनुसार रानू मंडल फिल्म निर्देशक और अभिनेता फिरोज खान के घर में काम करती थीं।
रानू फिरोज खान के घर में रहा करती थीं। वहां वह खाना बनाने से लेकर झाड़ू-पोछा तक करती थीं। इतना ही नहीं फिरोज खान के बेटे मशहूर फरदीन खान और भाई निर्देशक संजय खान का ख्याल भी रखती थीं। उनके रहने, खाने, सोने, उठने तक का ख्याल रखती थीं।