स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना का शो 'इंडियाज कॉट लेटेंट' विवादों में घिरा हुआ है। इसकी वजह बोल्ड कंटेंट और डार्क कॉमेडी है। हाल ही में इस शो में समय रैना के साथ पैनल पर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया, यूट्यूबर आशीष चंचलानी, कंटेंट क्रिएटर अपूर्व मुखीजा और कुछ अन्य लोग शामिल हुए थे।
शो में रणवीर अल्लाहबादिया ने मां-बाप को लेकर ऐसा भद्दा कमेंट कर दिया, जिसके बाद हर कोई उनसे नाराजगी जाहिर कर रहा है। रणवीर को सोशल मीडिया पर जमकर गाली भी पड़ रही है।
दरअसल शो में रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से पूछा, 'क्या आप अपने माता-पिता को पूरी जिंदगी सेक्स करते हुए देखना पसंद करेंगे या आप उन्हें जॉइन करना चाहेंगे। आपके पास ये दो ऑप्शन हैं, इनमें से कोई एक चुनो।' रणवीर का ये वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
“Would you rather watch your parents have sex for the rest of your life — or would you join in once and stop it forever?”
Meet the perverted creators who are shaping our countrys creative economy. I am sure each one has a following of millions.
This content is not designated as… https://t.co/UjwKyPIhJQ
वीडियो के वायरल होने के बाद हर कोई रणवीर अल्लाहबादिया को लताड़ लगा रहा है। पत्रकार और लेखक नीलेश मिश्रा ने भी अपने एक्स हैंडल पर रणवीर की क्लिप शेयर करते हुए लिखा, उन विकृत क्रिएटर्स से मिलें जो हमारे देश की रचनात्मक अर्थव्यवस्था को आकार दे रहे हैं। मुझे यकीन है कि इन सबके लाखों फॉलोअर्स हैं।
उन्होंने लिखा, इस कंटेंट को अडल्ट कंटेंट के तौर पर भी टैग नहीं किया गया है। इसे एक बच्चा भी आसानी से देख सकता है, अगर वो फोन देख रहा है। क्रिएटर्स या मेकर्स में कोई जिम्मेदारी ही नहीं है। मुझे इस बात पर कोई आश्चर्य नहीं है कि डेस्क पर चार लोगों और दर्शकों में से कईयों ने इस पर हंसा होगा।
नीलेश ने कहा, आपने, दर्शकों ने और इन जैसे लोगों को इस पर हंसी आई होगी। भारत में प्लेटफार्मों और दर्शक इन्हें बढ़ावा दे रहे हैं। ये ऐसे कंटेंट से दर्शकों तक पहुंच रहे और नीचे गिर रहे हैं। बेकार, असंवेदनशील शब्द केवल बोरिंग लोगों के लिए हैं। ये मेकर्स बोलने की स्वतंत्रता के नाम पर कुछ भी कह सकते हैं और इससे बच सकते हैं। फिर से, आप उन क्रिएटर्स से मिलें जो हमारे देश की क्रिएटिव इकोनॉमी को आकार दे रहे हैं।'
एक यूजर ने रणवीर को फटकार लगाते हुए लिखा, 'ये सवाल अपने पापा से पूछना। या फिर अपनी पार्टनर को उसके पापा से पूछने के लिए बोलना। शर्म आनी चाहिए।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आजकल के दिनों में कॉमेडी अब गिरकर गाली, अश्लीलता और मजाक उड़ाने पर आ गई है।'
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 2024 में दिल्ली के भारत मंडपम में नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड में रणवीर अल्लाहबादिया को 'डिसरप्टर ऑफ द ईयर' के खिताब से सम्मानित किया था। रणवीर बियर बाइसेप्स नाम का एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं।