खबरों के मुताबिक, फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए मेकर्स ने रणवीर को अप्रोच किया है। इस फिल्म का निर्देशन आरएस विमल करने वाले हैं। फिल्म में कर्ण के दृष्टिकोण से महाभारत को बड़े पर्दे पर उतारा जाएगा। यह एक बहुभाषी फिल्म होगी जिसकी घोषणा पिछले महीने के टीजर वीडियो के साथ की गई थी।
बताया जा रहा है कि इस फिल्म को करीब 300 करोड़ के मेगाबजट में बनाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर पिछले पांच साल से काम चल रहा है। फिल्म को पहले विमल ने 2016 में मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ मलयालम और तेलुगु में बनाने का विचार बनाया था, लेकिन वित्तीय समस्याओं के कारण प्रोजेक्ट रुक गया। इसके बाद 2018 में पैन इंडिया प्रोजेक्ट के रूप में इस फिल्म की घोषणा की गई थी।
पहले फिल्म में चियान विक्रम कर्ण की भूमिका निभाने वाले थे। 2019 में कुछ दिनों की शूटिंग के बाद इसे बंद कर दिया गया। अब अगले साल फिल्म की शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है। फिल्म हिन्दी, कन्नड, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज होगी।