भंसाली इस फिल्म के लिए 200 करोड़ रुपये का बजट चाहते थे, लेकिन उनकी यह मांग निर्माताओं ने मंजूर नहीं की क्योंकि कुछ बड़े बजट की फिल्में असफल रही थी। आखिरकार 130 करोड़ पर सहमति बनी। भंसाली इससे नाखुश थे। आखिरकार 160 करोड़ रुपये तय हुए।
अब सुनने में आया है कि 'पद्मावती' का बजट बढ़ा दिया गया। ये सब 'बाहुबली 2' की कामयाबी को देखते हुए किया गया है। माना गया है कि यदि फिल्म बेहतरीन बनी हो तो शानदार कारोबार कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक अब 'पद्मावती' का बजट 160 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 200 करोड़ रुपये कर दिया गया है ताकि भंसाली बिना किसी समझौते के अपनी सोच के अनुसार फिल्म बना सके।