क्रिकेट और बॉलीवुड का हमेशा से ताल्लुक रहा है। भारत में इन दोनों के लिए हमेशा दीवानगी बनी रहती है। ऐसे में अगर दोनों साथ मिल जाए इससे बेहतर दर्शकों के लिए और क्या हो सकता है। जल्द ही आईपीएल मैच शुरू होने वाले हैं। ऐसे में लोगों का उत्साह चरम पर है। साथ ही खबर है कि इसमें बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह भी इसमें नज़र आ सकते हैं।
जी हां, आईपीएल सीज़न 11 की ओपनिंग सेरेमनी में रणवीर सिंह 15 मिनिट की एक परफॉर्मेंस देने वाले हैं। इसके लिए दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ गया है। रणवीर की शानदार एनर्जी हर जगह लोगों को पसंद आती है। ऐसे में आईपीएल में उनकी परफॉर्मेंस होना उनके फैंस के लिए सौगात होगा।