साजिद खान की हाउसफुल 4 की तैयारियां ज़ोरो पर है। फिल्म की कहानी, कास्ट और सेट्स को लेकर साजिद बहुत उत्साहित हैं। फिल्म के लिए अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन और बॉबी देओल फाइनल हो चुके हैं। इसके बाद उन्होंने कृति सेनन को भी फिल्म के लिए चुन लिया था। अब बारी अगली एक्ट्रेस की है।
बॉबी देओल को जहां हर बड़ी फिल्म हाथ लग रही हैं, वहीं कृति ने भी फिल्म 'बरेली की बर्फी' से फिल्म मेकर्स के मन में जगह बना ली है। कियारा ने कई अच्छी बड़ी फिल्मों में काम कर अपना टैलेंट दिखाया है। वे तेलुगु फिल्मों में भी एक्टिव हो रही हैं।