सेलिब्रिटीज़ कई बार पैसों के लालच में ऐसे विज्ञापन कर देते हैं जिन्हें नैतिक रूप से ठीक नहीं समझा जाता। कई ऐसे उदाहरण आपको मिल जाएंगे। हाल ही में फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह ने एक विज्ञापन किया है जिसमें वे फॉर्मल कपड़ों में एक युवती को कंधे पर उठाए दिखाई दे रहे हैं। उनके पीछे एक चपरासी खड़ा है जो मुस्करा रहा है। विज्ञापन पर कैप्शन लिखा है -'रुको मत, अपना काम घर लेकर जाओ'। इस विज्ञापन की चारों ओर आलोचना हो रही है और इसे महिलाओं के प्रति अपमानजनक माना गया।
यह बात रणवीर सिंह तक भी पहुंच गई। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि यह विज्ञापन दुर्भावनापूर्ण नहीं था, परंतु भावनाएं आहत हुई हैं इसलिए विज्ञापन को हटा लिया गया है। इस विज्ञापन के होर्डिंग 30 से ज्यादा शहरों में लगाए गए थे।
जब विज्ञापन के विरोध का स्वर बढ़ने लगा तो रणवीर सिंह को लगा कि उन्होंने कुछ गलत कर दिया है। उनकी ओर से अधिकृत बयान जारी किया गया है जिसमें उन्होंने माफी मांगी है। इस विवाद को लेकर रणवीर सिंह का कहना है कि हमने क्रिएटिविटी के नाम पर आजादी दी थी, लेकिन मुझे लगता है कि कुछ गलत हो गया है और मैं इसके लिए क्षमा मांगते हुए कहता हूं कि अब यह अतीत की चीज हो गई है। हमने गलती को सुधारते हुए सभी शहरों से होर्डिंग तुरंत हटा लिए। मैं निजी और व्यावसायिक रूप से महिलाओं का बहुत सम्मान करता हूं और कभी ऐसा काम नहीं करूंगा जिससे उनका अपमान हो।"