दरअसल, हाल ही में रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साउथ के सुपरस्टार महेश बाहू के साथ तस्वीर शेयर कर इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। इस तस्वीर के शेयर करते हुए रणवीर ने जमकर महेश बाबू की तारीफ की हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि 'आप सबसे अच्छे सज्जनों में से एक हैं जिनके साथ काम करने का मुझे सौभाग्य मिला है। आपके लिए ढ़ेर सारा प्यार और रिस्पेक्ट।'
बता दें कि रणवीर की 'सर्कस' विलियम शेक्सपियर के लिखे नाटक 'द कॉमेडी ऑफ एरर्स' से प्रेरित होगी। हाल ही में फिल्म से रणवीर का पहला लुक जारी किया गया है जो खूब वायरल हुआ इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में रणवीर ने ब्लैक ब्लेजर, व्हाईट शर्ट पहना हुआ है जिसमें वह काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं।