'बिग बॉस 14' में हर दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है। वहीं वीकेंड का वार में सलमान खान कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते नजर आते हैं। इस वीकेंड के वार में राहुल वैद्य, सलमान खान के गुस्से का शिकार होने वाले हैं। हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो सलमान राहुल वैद्य की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं।
ऐसे में सलमान खान, राहुल वैद्य की गुजारिश को नामंजूर कर देते हैं। बिग बॉस 14 के फिनाले में राहुल वैद्य अपनी मर्जी से घर छोड़कर चले गए थे। जिसके बाद दोबारा राहुल वैद्य ने एंट्री मारी है। घर में वापसी के बाद से ही घरावले राहुल वैद्य को टारगेट कर रहे हैं।
घरवालों का मानना है कि बाहर जाने की वजह से राहुल वैद्य अच्छे से गेम खेल पा रहे हैं। बीते एपिसोड में तो घरवालों ने घर में दोबारा आए राहुल वैद्य, निक्की तंबोली और एली गोनी को जेल में भेज दिया था। घरवालों के तेवर राहुल वैद्य को जरा भी पसंद नहीं आए।