रोहित की 'सूर्यवंशी' बन कर तैयार है और परिस्थितियां सामान्य होते ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सर्कस वे बना रहे हैं। इसके बाद वे गोलमाल 5 शुरू कर सकते हैं। संभव है कि इसके बाद वे सिम्बा 2 बनाएं। सिम्बा में रणवीर एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आए थे और उनकी हीरोइन थीं सारा अली खान।