परिवार संग कल्कि 2898 एडी देखने पहुंचे रणवीर सिंह, पत्नी दीपिका पादुकोण की जमकर की तारीफ

WD Entertainment Desk

बुधवार, 3 जुलाई 2024 (12:14 IST)
Film Kalki 2898 AD: नाग अश्विन द्वारा निर्देशित साइंस-फिक्शन फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, कमल हसन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी सहित कई शानदार कलाकार हैं। वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित यह फिल्म 27 जून दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
 
बॉलीवुड से लेकर साउथ स्टार्स तक फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। हाल ही में दीपिका पादुकोण के ससुरालवाले भी मुंबई के एक हॉल में फिल्म देखने पहुंचे। इस दौरान दीपिका के पति रणवीर सिंह, सास अंजू भवनानी, और ननद रितिका मौजूद थीं। 
 
रणवीर सिंह ने लिखा, 'कल्कि 2898 एडी' एक शानदार सिनेमाई तमाशा है! यही तो बड़े पर्दे का सिनेमा है! तकनीकी निष्पादन में बेहतरीन स्तर की उत्कृष्टता। भारतीय सिनेमा में सर्वश्रेष्ठ। नागी सर और टीम को बधाई! प्रभास - रेबेल स्टार धमाल मचा रहे हैं! 
 
उन्होंने लिखा, कमल हासन उलगनयागन हमेशा के लिए सर्वोच्च हैं! और यदि आप मेरे जैसे अमिताभ बच्चन के कट्टर प्रशंसक हैं तो आप इसे मिस नहीं कर सकते! मेरी प्यारी दीपिका पादुकोण के लिए आप... अपनी शालीनता और गरिमा से हर पल को ऊंचा उठाती हैं। ऐसी मार्मिकता, ऐसी कविता, ऐसी शक्ति। आप अतुलनीय हैं। मैं आपसे प्यार करता हूं!
 
बता दें कि 'कल्कि 2898 एडी' में सुमति का किरदार निभाकर दीपिका पादुकोण जमकर वाहवाही लूट रही हैं। फिल्म में राम गोपाल वर्मा, दुलकर सलमान, मृणाल ठाकुर, एस एस राजामौली और विजय देवरकोंडा जैसे सितारों की झलक देखने को मिली है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी