बादशाह के इस गाने पर चोरी करने का आरोप लगा है। दरअसल, गाने के कुछ बंगाली बोल ओरिजनल फोक सॉन्ग बोरलोकर बिटिलो से मिलते हैं। बंगाली फोक सॉन्ग गाने के ओरिजनल राइटर ने क्रेडिट ना देने का आरोप लगाया है। जो कि कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन है।
खबरों के अनुसार रतन कहर का कहना है कि, मैंने इस गीत को काफी पहले बनाया था। इस गीत के बोल मैंने लिखे थे और संगीत रचना भी मेरी थी। लेकिन मुझे इस गाने के लिए कभी कोई क्रेडिट नहीं मिला और इसने मुझे बहुत परेशान किया है। मैं रतन कहर हूं, जिसे गीत के लिए कभी पहचान नहीं मिली। आप ही जज करें यह कैसा न्याय है।