भव्य पूजा समारोह के साथ शुरू हुई मायसा की शूटिंग, रश्मिका मंदाना का दिखेगा खतरनाक अवतार

WD Entertainment Desk

सोमवार, 28 जुलाई 2025 (11:27 IST)
साउथ से लेकर बॉलीवञड तक अपनी एक अलग पहचान बना चुकी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अब अपने नए प्रोजेक्ट 'मायसा' में पूरी तरह एक्शन मूड में नजर आने वाली है। ये एक जबरदस्त फीमेल लीड एक्शन फिल्म है, जिसका नाम और पहला पोस्टर आते ही लोगों की नजरों में आ गया है। 
 
इस फिल्म को अनफार्मूला फिल्म्स बना रहा है और इसे बड़े लेवल पर पूरे भारत में रिलीज किया जाएगा, वो भी अच्छे-खासे बजट के साथ। यह फिल्म आज पारंपरिक पूजा के साथ लॉन्च हुई, जो काफी खास तरीके से रखी गई थी। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by UnFormula Films (@unformulafilms)

इस मौके पर फिल्म की टीम मौजूद रही। लॉन्च इवेंट में निर्माता सुरेश बाबू गरु और निर्देशक हनु राघवपुडी भी शामिल हुए। फिल्म की शूटिंग कल से हैदराबाद में शुरू होगी, जिसमें रश्मिका मंदाना पहले ही दिन से शामिल होंगी।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by UnFormula Films (@unformulafilms)

‘मायसा’ को एक इमोशनल एक्शन फिल्म बताया गया है, जिसकी कहानी गोंड जनजाति की सांस्कृतिक और सुंदर दुनिया पर आधारित है। रश्मिका इसमें एक दमदार और अलग तरह का किरदार निभा रही हैं। वो एक गोंड महिला बनी हैं, जो बेहद मजबूत और भावुक है — ऐसा किरदार उन्होंने पहले कभी नहीं किया।
 
‘मायसा’ को अनफॉर्मूला फिल्म्स प्रोड्यूस कर रही है और इसे राविंद्र पुल्ले ने लिखा और डायरेक्ट किया है। सिनेमैटोग्राफी श्रेयास पी कृष्णा करेंगे, जो सूर्या की फिल्म ‘रेट्रो’ के लिए जाने जाते हैं। फिल्म के एक्शन सीन इंटरनेशनल स्टंट डायरेक्टर एंडी लॉन्ग ने डिजाइन किए हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी