बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। फिल्म में मृणाल ठाकुर फीमेल लीड में नजर आएंगी। इसी के साथ ही रोशनी वालिया भी अहम किरदार में हैं।
इसके बाद वह कई टीवी सीरियल में दिखीं। चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर उन्होंने महाराणा प्रताप में नन्ही राजकुमारी अजबदे का रोल भी निभाया था। वह बालिका वधू: कच्ची उम्र के पक्के रिश्ते, देवों के देव महादेव जैसे कई फेमस सीरियल में भी दिख चुकी हैं।
रोशनी वालिया साल 2012 में रिलीज 'माई फ्रेंड गणेशा 4' में नजर आई थीं। वह कॉमेडियन कपिल शर्मा की फिल्म 'फिरंगी' में भी काम कर चुकी हैं। साल 2019 में रोशनी की फिल्म 'आई एम बन्नी' रिलीज हुई थी, जिसकी 2021 में कान फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग की गई।