गोरखपुर भाजपा का अभेद्य दुर्ग हुआ करता था। लगभग तीस साल गोरखपुर सीट पर भाजपा का कब्जा बना हुआ था, लेकिन पिछले साल हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी को धूल चटाकर बाजी अपने पक्ष में कर ली थी। समाजवादी पार्टी ने अबकी बार गोरखपुर से रामभुआल निषाद को मैदान में उतारा है।
[$--lok#2019#state#uttar_pradesh--$]