रवि किशन की बेटी भी फिल्मों में, पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे की होंगी हीरोइन और साथ में अक्षय भी

अभिनेता रवि किशन कई हिंदी फिल्मों में नजर आ चुके हैं और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम हैं। उनकी बेटी रिवा भी अब फिल्मों में कदम रखने जा रही हैं। 
 
अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे और फिल्म निर्माता प्रदीप शर्मा के बेटे प्रियांक 'सब कुशल मंगल' नामक फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। उनकी हीरोइन के रूप में रिवा को चुना गया है। इस फिल्म का निर्देशन करण कश्यप कर रहे हैं जबकि मशहूर फिल्म निर्माता नितिन मनमोहन की बेटी प्राची इस फिल्म की निर्माता होंगी। 


 
प्राची और प्रियांक लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं। जब प्राची ने अपनी फिल्म की कहानी प्रियांक और उनके माता-पिता को बताई तो सभी ने प्रियांक को यह फिल्म करने की सलाह दी। यह एक हल्की-फुल्की फिल्म होगी जिसमें रोमांस और कॉमेडी होगी। 
 
फिल्म में अक्षय खन्ना भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग शुरू ही होने वाली है और संभवत: इसी वर्ष रिलीज भी होगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी