इस पोस्ट में रेणुका पंवार ने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए खुशी जाहिर की है। रेणुका ने लिखा, आप सभी के आशीर्वाद, प्यार, साथ से ही हमने नामुमकिन को मुमकिन किया है। मेरा हृदय से आभार मेरी टीम को की जो मेरा परिवार है और आप सभी मेरी ताकत हैं जिन्होंने ये कर दिखाया... अभी तो आरंभ है सफर बहुत आगे तक है अपना प्यार आशीर्वाद साथ यूंही बनाए रखें... हार्दिक धन्यवाद।