रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपुत की मौत से पहले विदेशों में छुट्टियां मनाने जाती थीं। काफी सारा पैसा शॉपिंग पर भी खर्च करती थीं। लेकिन ड्रग्स केस में फंसने के बाद अब बताया जा रहा है कि रिया के हाथ खाली हो चुके हैं। वहीं उन्हें अपनी इमेज सुधारने के लिए मेकओवर करना है। इसके लिए बिग बॉस से बेहतर प्लेटफॉर्म नहीं हो सकता है।
खबरों के अनुसार शो में आकर रिया चक्रवर्ती अपने और सुशांत के रिश्ते को बारे में कोई बड़ा खुलासा कर सकती हैं। ड्रग्स केस के बारे में अपनी बात रख सकती हैं। रिया जेल में बिताए दिनों के बारे में भी बात कर सकती हैं। हालांकि इसमें एक दिक्कत यह है कि रिया को इस शर्त पर जमानत मिली है कि उन्हें रोज पुलिस स्टेशन में हाजिरी लगानी होगी और विदेश जाने से पहले पुलिस को इन्फॉर्म करना होगा।