सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' हर एपिसोड के साथ रोमांचक होता जा रहा है। इस बार शो में सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान तुफानी सीनियर्स के रूप में शामिल हुए है। टास्क के दौरान जूनियर्स और सीनियर्स के बीच काफी बहस हो रही हैं।
वहीं, एक टास्क के दौरान पवित्रा पुनिया और गौहर खान आपस में भिड़ गए। दरअसल, टास्क के दौरान जब गौहर खान जीत गईं, तो पवित्रा पुनिया इतना गुस्सा हो गईं कि उन्होंने गौहर को भला-बुरा कहना शुरू कर दिया। निक्की तंबोली से बातचीत करते हुए पवित्रा पुनिया ने गौहर को गालियां दीं। गौहर खान को लाल परी बुलाते हुए पवित्रा ने गालियां दीं।
गौहर खान ने ट्वीट कर लिखा, 'लाल परी, सच में। हारने वाला हमेशा जहर ही उगलता है। काश एक महिला को ये पता होता कि उसकी जुबान ही उसकी ताकत है।' गौहर खान के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
बता दें कि टास्क के दौरान गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला में भी काफी बहस हो गई थी। दरअसल, टास्क के दौरान खींचातानी की वजह से दोनों के बीच बहस छिड़ जाती है। बाद में एजाज खान, गौहर के सपोर्ट में आते हैं और सिद्धार्थ से झगड़ने लगते हैं।