रिया चक्रवर्ती को जेल की महिला विंग में रखा गया है। उनकी लीगल टीम उन्हें जमानत दिलाने की कोशिश में लगी है। रिया के साथ ही शौविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत, जैद विलात्रा और अब्दुल बासित परिहार को भी जमानत नहीं मिली है।
रिया चक्रवर्ती जेल में दूसरे दिन भी बाकी कैदियों की तरह सुबह रोल कॉल पर 6 बजे उठीं। सुबह रिया को नाश्ते में पोहा और चाय दी गई। रिया ने जेल मेस में लंच किया। उन्हें दाल, चावल, रोटी और आलू की सब्जी दी गई। डिनर करने के बाद वह अपने जनरल बैरक के सर्कल नंबर 1 सेल में रहीं।
बता दें कि 14 जून को सुशांत सिंह का शव उनके अपार्टमेंट में मिला था। मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या करार दिया था। हालांकि, सुशांत के करीबी और परिजन इसे हत्या बता रहे हैं। इसी को लेकर सुशांत के पिता ने रिया समेत 6 लोगों के खिलाफ पटना में मामला दर्ज कराया था। इस मामले में एनसीबी ड्रग्स एंगल की जांच कर रही है।