रिया ने कहा कि उन्हें 2024 से पहले मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब जीतने वाले लोगों से काफी प्रेरणा मिलती है। रिया सिंघा ने कहा, आज खिताब जीतने के बाद बहुत आभारी हूं। मैंने इस स्तर तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है। इस स्तर पर आने के बाद मैं खुद को इस ताज के लायक समझ सकती हूं।
मिस यूनिवर्स इंडिया 2015 उर्वशी रौटेला ने कहा, मैं महसूस करती हूं कि सभी लड़कियां क्या महसूस कर रही हैं। विजेता बेहद शानदार हैं। मिस यूनिवर्स के वैश्विक मंच पर रिया सिंघा हमारे देश का बहुत अच्छे से प्रतिनिधित्व करेंगी। मुझे पूरी उम्मीद है कि इस साल भारत को फिर से मिस यूनिवर्स का ताज मिलेगा। सभी लड़कियां बहुत मेहनती, समर्पित और बेहद खूबसूरत हैं।
कौन हैं रिया सिंघा
19 वर्षीय रिया सिंघा गुजरात के अहमदाबाद से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने माहत्मा गांधी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई की है। वह अहमदाबाद की एक यूनिवर्सिटी से परफॉर्मिंग आर्ट्स में ग्रेजुएशन कर रही हैं। रिया स्कूल टाइम से मॉडलिंग और पेजेंट कंपटीशन्स में एक्टिव रही हैं। रिया मिस टीन अर्थ 2023 का खिताब भी जीत चुकी है। वह भारत को मिस टीन यूनिवर्स 2023 में रिप्रेजेंट कर चुकी हैं।