ऋचा चड्ढा ने किया सेट पर हुए भेदभाव का खुलासा, बोलीं- मेरा सामान फेंक दिया

WD Entertainment Desk

शुक्रवार, 7 जुलाई 2023 (10:58 IST)
richa chaddha : बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा अपने बेबाक बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। ऋचा ने फिल्म 'ओए लकी लकी ओए' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया। अली फजल संग शादी रचाने के बाद ऋचा लंबे समय से फिल्मी पर्दे से दूर चल रही हैं।
 
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ऋचा ने अपने करियर के ‍शुरुआती दिनों को लेकर बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके साथ सेट पर कई बार भेदभाव हुआ है। लोगों का रवैया उन्हें लेकर अच्छा नहीं रहा है। 
 
पिंकविला संग बातचीत के दौरान ऋचा चड्ढा ने कहा, यह फिल्म ओए लकी लकी ओए की शूटिंग के दौरान की बात है। वह शूटिंग के लिए सीधा कॉलेज से आई थीं। उस वक्त मुझे 103-104 बुखार था। शुरुआत में मुझे बताया गया कि कोई एक्टर देर से आने वाला है, इसलिए तब तक मैं वो स्पेशल वैनिटी वैन यूज कर सकती हूं। 
 
एक्ट्रेस ने कहा, मुझे लगभग पूरे दिन शूटिंग करती नथी। लेकिन जिनके लिए वो वैनिटी वैन मंगाई गई थी, वो समय से पहले आ गए। मुझे इस बारे में पता नहीं था, मैं उस समय सीन शूट करने गई हुई थीं। ऐसे में जिनके लिए वो वैनिटी वैन आई थीं उनके स्टाफ ने मेरा सारा सामान उठाकर बाहर फेंक दिया। 
 
ऋचा ने कहा, मुझे यह सब देख काफी बुरा लगा था, क्योंकि मेरे पास अपना मेकअप का सामान नहीं था। वो सारा कुछ कंपनी का दिया हुआ था। आप किसी के साथ ऐसा कैसे कर सकते हैं? हालांकि ये चीजें होती रहती हैं। वहीं, अब सोशल मीडिया के इस दौर में कुछ चीजें अच्छी हो गई हैं कि लोग ऐसी कोई भी हरकत करने से पहले अलर्ट रहते हैं, क्योंकि सभी के पास फोन है और कैमरा है।
Edited By : Ankit Piplodiya 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी