बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और अली फजल बीते काफी सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों की पहली मुलाकात साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'फुकरे' के सेट पर हुई थी। ऋचा और अली काफी समय से शादी की प्लानिंग भी कर रहे हैं, लेकिन यह हर बार टल जाती है।
अली फजल और ऋचा चड्ढा की शादी साल 2020 में ही होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से कपल ने अपनी शादी की डेट को आगे बढ़ाने का फैसला लिया था। एक इंटरव्यू के दौरान ऋचा ने कहा था, ये एक जिम्मेदारी है। हम चाहते हैं शादी में शामिल होने वाले सदस्य शादी का आनंद ले। इसलिए हमें जिम्मेदार होना होगा। हम शादी को सुपर स्प्रेडर इवेंट नहीं बनाना चाहते है।
इस तरह ऋचा चड्ढा ने किया था प्यार का इजहार
ऋचा चड्डा ने बताया था कि दोनों उनके घर पर कॉमिक शो 'चैपलिन' को देख रहे थे, जब उन्होंने पहली बार उनसे 'आई लव यू' कहा और अली फजल को इसे कहने में तीन महीने लग गए। लेकिन, एक बार जब उन्होंने एक-दूसरे के लिए अपनी भावनाओं को कबूल कर लिया, तब से दोनों साथ ही हैं।