शादी के लिए और इंतजार नहीं करेंगे अली फजल और ऋचा चड्ढा, फिल्म की शूटिंग के बीच लेंगे सात फेरे

गुरुवार, 3 फ़रवरी 2022 (12:24 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और अली फजल बीते काफी सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों की पहली मुलाकात साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'फुकरे' के सेट पर हुई थी। ऋचा और अली काफी समय से शादी की प्लानिंग भी कर रहे हैं, लेकिन यह हर बार टल जाती है।

 
अब ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी को लेकर नया अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि दोनों शादी करने के लिए और इंतजार नहीं करेंगे। ऋचा और अली 'फुकरे 2' के शूट के दौरान शादी के बंधन में बंध जाएंगे। फिल्म की शूटिंग दिल्ली में होगी। 
 
खबरों के अनुसार ऋचा और अली शादी के लिए शूटिंग के बीच में दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरेगा और शादी के बाद दोबारा फिल्म की शूटिंग के लिए वापस आएगा। दोनों की शादी इस साल मार्च में होगी।
 
अली फजल और ऋचा चड्ढा की शादी साल 2020 में ही होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से कपल ने अपनी शादी की डेट को आगे बढ़ाने का फैसला लिया था। एक इंटरव्यू के दौरान ऋचा ने कहा था, ये एक जिम्मेदारी है। हम चाहते हैं शादी में शामिल होने वाले सदस्य शादी का आनंद ले। इसलिए हमें जिम्मेदार होना होगा। हम शादी को सुपर स्प्रेडर इवेंट नहीं बनाना चाहते है।
 
इस तरह ऋचा चड्ढा ने किया था प्यार का इजहार 
ऋचा चड्डा ने बताया था कि दोनों उनके घर पर कॉमिक शो 'चैपलिन' को देख रहे थे, जब उन्होंने पहली बार उनसे 'आई लव यू' कहा और अली फजल को इसे कहने में तीन महीने लग गए। लेकिन, एक बार जब उन्होंने एक-दूसरे के लिए अपनी भावनाओं को कबूल कर लिया, तब से दोनों साथ ही हैं। 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो अली फजल के पास इस समय एक हॉलीवुड फिल्म 'डेथ ऑन द नाइल' और बॉलीवुड फिल्म 'फुकरे 3' हैं। वहीं ऋचा जल्द ही 'द ग्रेट इंडियन मर्डर' में तिग्मांशु धूलिया के साथ दिखाई देंगी। 

यह भी पढ़िए :
श्याम सिंघा रॉय फिल्म समीक्षा
 
फिल्म पाकीज़ा के 50 साल: पाकीजा और मीनाकुमारी के बारे में कई अनसुने किस्से 
 
फरवरी ओटीटी कैलेंडर: जानिए कब रिलीज होगी अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, मिथुन, माधुरी, तापसी की फिल्में और वेबसीरिज 
 
2021 के टॉप 10 टीवी शो: तारक मेहता ने अमिताभ और सलमान के शो को पछाड़ा 
 
उल्लू एप पर पलंगतोड़ सीरिज में दामाद जी 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी