दरअसल, इंस्टाग्राम पर ऋचा ने एक तस्वीर अपलोड की हैंl इसपर एक ट्रोल ने कमेंट किया, 'सुशांत को न्याय दिलाने में तुम लोग इतने चुप क्यों हो? अगर ये तुम लोगों के साथ होता तो क्या तब भी तुम लोग ऐसे ही चुप बैठते?'
तुम्हारे जैसे ट्रोल्स इस समय इस परेशानी में मेंटल हेल्थ को नजरअंदाज कर देते हैं, उनके सच्चे दोस्तों के पीछे पड़कर...उन्हें परेशान कर...किसलिए? और तुम खुद को डॉक्टर बताती हो? क्या होगा अगर तुम्हारे जैसे ट्रोलर्स के कारण किसी ने अपनी जान दे दी? क्या तुमपर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाना चाहिए? ये इशारे करना बंद करो कि लोग चुप्पी साध कर बैठ गए हैं। तुम उनकी (सुशांत की) यादों का अपमान कर रही हो।