बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा पिछले काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म 'शकीला' को लेकर चर्चा में बनी हुई है। अब उनकी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में ऋचा, एडल्ट स्टार शकीला के किरदार में नजर आ रही हैं।
इंद्रजीत लंकेश के निर्देशन बनी यह फिल्म एडल्ट स्टार शकीला की जिंदगी पर आधारित है। जिसने 90 के दशक में दक्षिण भारतीय सिनेमा में एक बड़ा नाम हासिल कर लिया था। ट्रेलर में शुरुआत में शकीला का किरदार कहता सुनाई दे रहा है, एक जमाना था जब मैं भी स्कूल जाती थी। बड़े होकर शादी करने के अलावा मेरा कोई सपना नहीं था।
फिल्म में शकीला के एक मामूली लड़की से एडल्ड स्टार बनने की कहानी को दिखाया जाएगा। ट्रेलर में पंकज त्रिपाठी की भी झलक देखने को मिली। उन्होंने फिल्म में एक सुपरस्टार की भूमिका निभाई है। जो दुनिया के सामने बेशक एक आदर्श व्यक्ति है, लेकिन पर्दे के पीछे की उसकी करतूते कोई नहीं जानता।
वहीं, शकीला के इंडस्ट्री में आने के बाद दर्शकों में उनकी लोकप्रियता बढ़ते देख इस सुपरस्टार को भी अपनी सफलता पर खतरा मंडराता हुआ दिखाई देने लगता है। फिल्म 'शकीला' का ट्रेलर काफी हद तक विद्या बालन की फिल्म 'डर्टी पिक्चर' की याद दिलाता है। जिसमें उन्होंने सिल्क स्मिता का किरदार निभाया था।
मेकर्स अब अपनी इस फिल्म को बड़े स्तर पर रिलीज करने की योजना बना चुके है। इसे 1,000 स्क्रिन्स पर रिलीज किया जाएगा। लॉकडाउन के बाद दोबारा खुले सिनेमाघरों में यह पहली ऐसी फिल्म होगी जिसे इतनी स्क्रीन्स पर रिलीज मिली है।
यह फिल्म हिन्दी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज होने वाली है। शकीला क्रिसमस के खास मौके पर यानी 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।