रिमी ने कहा, मैंने कुछ चीजें ख्याति पाने और कुछ काम पैसे कमाने के लिए किए। मैंने शो बिग बॉस को केवल पैसे कमाने के लिए किया था। उन्होंने 50 दिनों में करीब 2.25 करोड़ रुपए दिए थे। इतने कम समय में किसी को भी ये रकम नहीं मिलती।
रिमी को साल 2015 में 'बिग बॉस 9' में देखा गया था। शो के प्रति रुचि नहीं दिखाने के कारण उन्हें कई बार सलमान खान से फटकार सुनने को मिली थी। खबरों के मुताबिक, शो के दौरान रिमी कई बार इसे छोड़ने की इच्छा जता चुकी थीं। अब पांच साल के बाद उन्होंने खुलासा किया है कि उन्हें इस शो में भागीदारी करने का कोई अफसोस नहीं है।
रिमी ने कहा, "शो में शामिल होने का मेरा दूसरा उद्देश्य यह देखना था कि मुश्किल परिस्थितयों में मैं खुद को शांत और सुलझा हुआ रख सकती हूं। बिग बॉस का उद्देश्य इंसान के अंदर की निगेटिविटी को बाहर लाना है।
रिमी आखिरी बार 2011 में आई फिल्म 'शागिर्द' में नजर आई थीं। उन्होंने प्रोडक्शन में भी अपनी किस्मत अजमाई है। फिल्म 'बुधिया सिंह : बॉर्न टू रन' को रिमी ने ही प्रोड्यूस किया था, जिसे 2016 में 'बेस्ट चिल्ड्रेन फिल्म कैटेगरी' में नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है। इसके अलावा रिमी ने धूम, गोलमाल और गरम मसाला जैसी फिल्मों में काम किया है।