विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट क्रिकेट जीवन हाल ही में शुरू किया है और अपना पहला स्कोरिंग शॉट उन्होंने छक्का लगाया। साथ ही पांच कैच भी पकड़े और यकायक इस युवा क्रिकेट खिलाड़ी के कई दीवाने पैदा हो गए। उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ गई। वैसे आईपीएल में ही ऋषभ ने अपने बल्ले से खासा कमाल दिखाया था।