इंसान जिस जगह अपना बचपन या कुछ समय बीताता है उस जगह की यादें हमेशा उसके दिल में रहती हैं और उस जगह से उसका एक खास लगाव हो जाता है। ऐसे ही लुधियाना के लिए अपने दिल में खास जगह रखते हैं बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म प्रोडयूसर रॉकी संधू जोकि मुंबई में स्थापित हैं और एक निजी समारोह में भाग लेने लुधियाना पहुंचे थे।
रॉकी संधू ने लुधियाना में अपने बचपन कुछ साल बिताए है और स्कूल शिक्षा हासिल की। उसके कुछ समय के अंतराल के बाद में लगभग 8 से 10 साल तक फिर से लुधियाना में रहे। क्योंकि रॉकी के पिता पूर्व आईपीएस अधिकारी स्वर्गीय परमजीत सिंह संधू यहां पर एसएसपी और डीआईजी के पद पर तैनात रहे हैं और रॉकी अपने पिता से बहुत प्यार करते थे।
रॉकी राहुल रॉय और शर्लिन चोपड़ा के साथ नॉटी ब्वाय, मिथुन चक्रवर्ती के साथ दादा फिल्म सहित कई फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं और अब वह एक फिल्म निर्माता के तौर पर स्थापित है। वह मुंबई से अपना एक ओटीटी चैनल भी चला रहे हैं। रॉकी ने बताया कि वह आगामी समय में वह कुछ फिल्मों का निर्माण करने जा रहे हैं जिसमें सनी देओल और जॉन इब्राहिम को लेकर मां तुझे सलाम पार्ट 2, एक हॉरर कॉमेडी फिल्म और एक पंजाबी फिल्म भी शामिल है। पंजाबी फिल्म का निर्देशन समीप कंग करेंगे।