हीरो न मिलने पर रोहित शेट्टी ने फिल्म की बंद

एक वर्ष पहले धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले रोहित शेट्टी ने 1989 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'राम लखन' का रीमेक बनाने की घोषणा कर हलचल मचा दी थी। अचानक रोहित के पास बॉलीवुड स्टार्स के फोन आने लगे और वे फिल्म में काम करने की इच्छा जाहिर करने लगे। 
वरुण धवन, अर्जुन कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, शाहिद कपूर, रणवीर सिंह, फवाद खान के नाम चर्चा में आने लगे। कौन राम और कौन लखन बन रहा है इसको लेकर लोग अपने-अपने अनुमान लगाने लगे, लेकिन फिल्म की स्टारकास्ट ही तय नहीं हुई। आखिरकार इस फिल्म को बंद कर दिया गया है। रोहित अपनी दूसरी फिल्मों में व्यस्त हो गए हैं और उचित समय आने पर अपनी फिल्म फिर शुरू करेंगे। 
 
फिल्म को बंद करने की अहम वजह यह बताई जा रही है कि राम की भूमिका निभाने के लिए कोई भी हीरो नहीं मिला। सभी लखन बनने को उत्सुक थे और राम की भूमिका कोई नहीं निभाना चाहता था। रोहित ने कई हीरो से बात की। राम के रोल के लिए राजी करने का प्रयास किया, लेकिन कोई नहीं माना। सभी का मानना था कि 'राम लखन' में लखन की भूमिका दमदार और रंगीन है। लखन के किरदार के आगे राम का किरदार दब जाता है और इस भूमिका को निभाने का कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहता। 
 
गौरतलब है कि 1989 में बनी राम लखन को सुभाष घई ने निर्देशित किया था। जैकी श्रॉफ ने राम और अनिल कपूर ने लखन की भूमिका निभाई थी। फिल्म में माधुरी दीक्षित और डिम्पल कपाड़िया हीरोइन थीं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें