रुबीना दिलैक की बहन ज्य‍ोतिका की कार का हुआ एक्सीडेंट, यूट्यूब व्लॉग में बताई पूरी घटना

WD Entertainment Desk

रविवार, 3 अगस्त 2025 (13:16 IST)
टीवी की फेमस एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की बहन को लेकर शॉकिंग खबर सामने आई है। रुबीना की छोटी बहन ज्योतिका का एक्सीडेंट हो गया है। ज्योतिका एक फेमस यूट्यूबर हैं। उन्होंने अपने यूट्यूब व्लॉग में बताया कि उनका एक्सीडेंट हो गया था। हालांकि, इस एक्सीडेंट में उन्हें चोट नहीं लगी और वो ठीक हैं। 
 
ज्योतिका दिलैक अपने पति रजत और पिता के साथ चंडीगढ़ से शिमला जा रही थीं। इसी दौरान रास्ते में उनकी गाड़ी को पीछे से एक गाड़ी ने टक्कर मार दी। इससे वो सभी बहुत डर गए। उनकी गाड़ी में बहुत बड़ा डेंट आ गया। कार की डिक्की खुल भी नहीं पा रही थी। 
 
ज्योतिका ने बताया कि एक्सीडेंट जहां हुआ उस रास्ते पर काम चल रहा था और कीचड़ भी बहुत था। इस हादसे में सभी बिल्कुल ठीक हैं। उन्हें कोई चोट नहीं लगी। 
 
रुबीना दिलैक की बहन हाल ही में ट्रिप पर थाईलैंड गई थीं। इस ट्रिप से वो वापस घर लौट रही थीं। वहीं उनके पापा चंडीगढ़ में अपने सेब मंडी में बेचकर लौट रहे थे। सभी साथ में एक ही कार में थे। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी