साउथ सिनेमा से एक के बाद एक दुखद खबर सामने आ रही है। बीते कुछ दिनों में कई साउथ कलाकार दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। वहीं अब जाने-माने तमिल एक्टर, कॉमेडिटन, संगीतकार और टीवी कलाकार एस. कृष्णमूर्ति उर्फ मदन बॉब का भी निधन हो गया है।
मदन बॉब ने साल 1984 में एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्हें नेंगल केट्टावई (1984), वानामे एल्लई (1992) और थेवर मगन जैसी फिल्मों से पहचान मिली। बाद में उन्होंने कई हिट कॉमेडी फिल्मों में अहम किरदार निभाए। वह रजनीकांत, कमल हासन, विजय, सूर्या और अजित जैसे बड़े सितारों के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके थे।