सुबह मल्टीप्लेक्स के शो शुरू हो गए हैं और यहां पर 'रुस्तम' ने बढ़त बना रखी है। 'मोहेंजो दारो' के बजाय दर्शकों का रुझान 'रुस्तम' के प्रति ज्यादा है। रुस्तम में जहां सिनेमाहाल 40 से 45 प्रतिशत तक भरे नजर आएं वहीं 'मोहेंजो दारो' में 25 से 30 प्रतिशत तक दर्शक दिखाई दिए। उत्तर भारत में अक्षय कुमार खासे लोकप्रिय हैं और इस क्षेत्र में उन्होंने दबदबा बनाए रखा है। पंजाब, मुंबई, मध्यप्रदेश में भी रुस्तम की स्थिति 'मोहेंजो दारो' से बेहतर है। बंगाल और दक्षिण भारत में मोहेंजो दारो की स्थिति बेहतर है।