Box Office : कैसी है 'रुस्तम' और 'मोहेंजो दारो' की शुरुआत?

12 अगस्त के दिन इस वर्ष की सबसे बड़ी टक्कर बॉलीवुड में होने जा रही है। अक्षय कुमार की 'रुस्तम' और रितिक रोशन की 'मोहेंजो दारो' प्रदर्शित हुई हैं। अक्षय और रितिक दोनों की स्टार वैल्यू लगभग समान है, इसलिए टक्कर बराबरी की है। दोनों के फैंस सहित सभी लोगों की निगाह इस मुकाबले पर है। रुस्तम 2300 स्क्रीन्स में रिलीज हुई है जबकि मोहेंजो दारो 2600 स्क्रीन्स में। 
 
सुबह मल्टीप्लेक्स के शो शुरू हो गए हैं और यहां पर 'रुस्तम' ने बढ़त बना रखी है। 'मोहेंजो दारो' के बजाय दर्शकों का रुझान 'रुस्तम' के प्रति ज्यादा है। रुस्तम में जहां सिनेमाहाल 40 से 45 प्रतिशत तक भरे नजर आएं वहीं 'मोहेंजो दारो' में 25 से 30 प्रतिशत तक दर्शक दिखाई दिए। उत्तर भारत में अक्षय कुमार खासे लोकप्रिय हैं और इस क्षेत्र में उन्होंने दबदबा बनाए रखा है। पंजाब, मुंबई, मध्यप्रदेश में भी रुस्तम की स्थिति 'मोहेंजो दारो' से बेहतर है। बंगाल और दक्षिण भारत में मोहेंजो दारो की स्थिति बेहतर है। 

 
दोपहर से सिंगल स्क्रीन में शो शुरू हो गए हैं। ज्यादातर सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों पर 'मोहेंजो दारो' रिलीज हुई है, लेकिन सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर के दर्शकों का झुकाव भी 'रुस्तम' की ओर है। 
 
एक अनुमान के तहत रुस्तम के पहले दिन के कलेक्शन 14 करोड़ के आसपास रह सकते हैं जबकि 'मोहेंजो दारो' का कलेक्शन 10 करोड़ के करीब रहने की उम्मीद है। 

जहां तक दर्शकों की पसंद का सवाल है तो 'रुस्तम' उन्हें पसंद आ रही है। फिल्म समीक्षकों की राय मिश्रित है। यही हाल 'मोहेंजो दारो' का भी है। 

रुस्त म की फिल्म समीक्षा पढ़ने के लिए क्लिक करें 
 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें